9,999 में विंडोज 10 लैपटॉप

0
923

500x500x155-windows-10-laptop-for-rs-9999-1.jpg.pagespeed.ic.MnpriQe9V_मात्र 9,999 में आरडीपी ने बुधवार को आरडीपी थिनबुक अल्ट्रा स्लिम लैपटॉप लॉन्च किया। आरडीपी हैदराबाद की आईटी हार्डवेयर और मोबिलिटी डिवाइस बनाने वाली कंपनी है। कंपनी द्वारा लांच किया गया ये लैपटॉप भारत का सबसे सस्ता और अफोर्डेबल लैपटॉप है। ये विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम  वाला 14.1 इंच स्क्रीन का स्लिम लैपटॉप है।

इसे माइक्रोसॉफ्ट और इंटेल के साथ मिलकर बनाया गया है। लैपटॉप की रेंज को कस्टमर की अफ्फोर्दाबिलिटी के अनुसार रखा गया है। कंपनी का कहना है की उनका लक्ष्य हर एंट्री लेवल कस्टमर तक इस अफोर्डेबल लैपटॉप को पहुचना है।

आरडीपी थिनबुक का वज़न 1.4 किलोग्राम है और इसमें इंटेल एटम एक्स5-ज़ेड8300 प्रोसेसर दिया गया है। इस लैपटॉप में 2 जीबी रैम है। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए (128 जीबी तक) बढ़ाया जा सकता है। यह लैपटॉप 14.1 इंच एचडी (1366×768 पिक्सल) एलईडी बैकलिट डिस्प्ले से लैस है। लैपटॉप में 10000 एमएएच की लीथियम-पॉलीमर बैटरी दी गई है जिसे लेकर कंपनी का दावा है कि यह 8.5 घंटे तक चलेगी।

अच्छी बात ये है की कम रेंज रखने के बावजूद कंपनी ने प्रोडक्ट के फीचर के साथ किसी तरह का कोई समझौता नहीं किया है।

कंपनी के अन्य अफोर्डेबल प्रोडक्ट्स भी है जिसमे 8 इंच ग्रेविटी टैबलेट और 10.1 इंच थिनबुक 2-इन-1 लैपटॉप, थिनबुक कनवर्टेबल, प्लगपीसी शामिल हैं।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here