देहरादून- विश्वकर्मा देवताओं के भवनों के शिल्पकार थे और उनके जन्मदिन को विश्वकर्मा दिवस के रूप में मनाया जाता है। विशकर्मा जयंती को जंहा पूरे देश धूमधाम से मनाया जा रहा है वही राजधानी देहरादून में भी विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर पुलिस लाइन देहरादून में परिवहन शाखा प्रांगण में पूजा अर्चना रखी गयी । इस दौरान एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने भी भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की। इस मौके पर एसपी सिटी प्रदीप राय समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।





