70 साल तक जिसने मलाई खाई है,इसे सफल न होने देने के लिए पूरी ताकत लगा दी…

pm-narendra-modi_650x400_51482579184

मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि विश्‍व के इतिहास में छत्रपति शिवाजी महाराज जैसी कोई हस्‍ती नहीं हुई.पीएम मोदी ने मुंबई के समंदर में बनने वाले दुनिया के सबसे ऊंचे स्मारक की नींव रखी है. खुद पीएम मोदी ने भूमि पूजन किया है. पीएम मोदी मंच पर मौजूद हैं.

Live Update-

pm3

-50 दिन के बाद ईमानदार लोगों की तकलीफ कम होगी और बेइमानों की बढ़नी शुरू होगी-पीएम मोदी
-अरे काले गोरे के खेल वाले आप तो मरे उन बैंक वालों को भी मरवा दिया-पीएम मोदी
-कष्ट के बाद भी देश के लोग मेरे साथ हैं-पीएम मोदी
-भ्रष्टाचार और कालेधन पर हमला है नोटबंदी-पीएम

-70 साल तक जिसने मलाई खाई है, ऐसे तगड़े-तगड़े लोग इसे सफल न होने देने के लिए पूरी ताकत लगा दी. और किसी ने भी ताकत लगाने में कमी नहीं छोड़ी, लेकिन सवा सौ करोड़ देशवासियों के संकल्‍प के सामने ये लोग कभी टिक नही सकते थे.

-कौन कहता है देश बदल नहीं सकता, सवा सौ करोड़ की जनता के विश्वास के दम पर मैं कहता हूं देश बदल सकता है-पीएम मोदी

-हमने 1 हजार दिनों में 18 हजार गांवों में बिजली पहुंचाने का वादा किया है-पीएम मोदी
-हमने गरीबों को सस्ते में दवा दिलाने के लिए कदम उठाए ताकि उसका शोषण ना हो-पीएम मोदी
-सरकार ने गरीबी रेखा से नीचे 5 करोड़ लोगों को गैस सिलेंडर देने का बीड़ा उठाया है-पीएम मोदी
-विकास को हमने केंद्र बिन्दु में रखा है, विकास वही है जिससे गरीबों की जिंदगी बदले–पीएम मोदी

-मध्यमवर्गीय परिवार को आगे बढ़ना है तो विकास ही अवसर देगा-पीएम मोदी
-शिवाजी सिर्फ तलवार-युद्ध तक सीमित नहीं थे बल्कि उन्होंने किसानों को भी साथ लिया-पीएम मोदी

-दुनिया का सबसे आईकोनिक बिल्डिंग हमारे पास है-पीएम मोदी

-भारत में कई किले हैं लेकिन हम ताजमहल से आगे नहीं बढ़ सके-पीएम मोदी
-शिवाजी ने कभी भी विदेशी व्यवस्था को स्वीकार नहीं किया-पीएम मोदी
-शिवाजी ने भारत के इतिहास में सुशासन का अध्याय लिखा-पीएम मोदी

-अकेले मुंबई में एक ही कार्यक्रम में एक लाख 6 हजार करोड़ रुपयों से ज्‍यादा विकास के कामों का शुभारंभ हुआ, यह शायद विकास के शुभारंभ की बड़ी घटना होगी. यह हम करके दिखाते हैं–पीएम मोदी

-आज मुंबई की धरती पर अाया हूं, तो पूरे प्रदेश की जनता का सिर झुकाकर अभिनंदन करना चाहता हूं–पीएम मोदी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here