वायुसेना और उत्तराखंड युद्ध स्मारक की 7 हजार किलोमीटर कार रैली, इस दिन पहुंचेगी देहरादून।

देहरादून – 14 अक्तूबर को, वायुसेना और उत्तराखंड युद्ध स्मारक के नेतृत्व में एक ऐतिहासिक 7,000 किमी की कार रैली देहरादून पहुंचेगी। इस रैली का आयोजन पूर्व राज्यसभा सांसद और उत्तराखंड युद्ध स्मारक के अध्यक्ष तरुण विजय तथा विंग कमांडर विजय प्रकाश भट्ट के नेतृत्व में किया जा रहा है।

इस रैली में वायुसेना के 32 अधिकारी, साथ ही भारतीय सेना की दो महिला अधिकारी, लेफ्टिनेंट कर्नल अश्वनी और मेजर स्वाति, शामिल हैं। तरुण विजय ने कहा, “यह वायुसेना के इतिहास की सबसे बड़ी कार रैली है।” रैली सियाचिन को पार करते हुए मंगलवार को लेह पहुंचेगी, जहां उपराज्यपाल उनका स्वागत करेंगे और फिर श्रीनगर के लिए रवाना होंगे। श्रीनगर में लाल चौक पर राष्ट्रगान का आयोजन होगा।

रैली के देहरादून में सहसपुर में विधायक सहदेव सिंह पुंडीर द्वारा स्वागत किया जाएगा। 15 अक्तूबर को युद्ध स्मारक में स्थानीय सैनिक संगठन, प्रमुख नेता और छात्र रैली का स्वागत करेंगे। इस अवसर पर दिल्ली से आए वायुसेना के विशेष बैंड द्वारा शहीदों की स्मृति में प्रस्तुति भी दी जाएगी।

रैली 16 अक्तूबर की सुबह आगरा और लखनऊ होते हुए गुवाहाटी और तवांग के लिए रवाना होगी। इसमें वायुसेना के अखिल भारतीय एडवेंचर सेल के इंचार्ज, देहरादून निवासी ग्रुप कैप्टन नमित रावत भी शामिल हैं। यह रैली न केवल सैन्य बलों की एकता को दर्शाती है, बल्कि देश की सुरक्षा में उनके समर्पण का प्रतीक भी है।

#IndianAirForce #UttarakhandWarMemorial #CarRally #Siachen #Leh #Srinagar #NationalAnthem #Dehradun #Soldiers #Tribute #AdventureCell

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here