Home उत्तराखण्ड उत्तरकाशी उत्तरकाशी के गोरसाली गांव में गौशाला में आग लगने से 7 पशुओं...

उत्तरकाशी के गोरसाली गांव में गौशाला में आग लगने से 7 पशुओं की की जिंदा जलने से मौत।

उत्तरकाशी – उत्तरकाशी से एक दुखद खबर सामने आई है। विकास खंड भट्टवाडी के गोरसाली गांव में देर रात गिलवर सिंह और नोबर सिंह के गौशाला में आग लग गई। आग की लपटों में 4 बड़ी गायों और 3 बछड़ों समेत कुल 7 पशुओं की जलकर मृत्यु हो गई।

घटना की सूचना मिलने के बाद, पशु चिकित्सा टीम और राजस्व उप निरीक्षक कयार्क/सैंज घटनास्थल की ओर रवाना हो गए हैं। यह घटना इलाके में शोक की लहर लेकर आई है, और स्थानीय प्रशासन ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है।

#Uttarkashi #Gorsali #CowShedFire #AnimalDeath #Bhatwadi #Cattle #GauShala #FireIncident #AnimalWelfare #VeterinaryTeam #RevenueInspector #TragicEvent

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here