राज्य निगम के 80 हजार कर्मचारी 7-वे वेतनमान की मांग को लेकर एक बार फिर मुखर हो गए है जिसको लेकर आज निगम कर्मचारियों ने देहरादून परेड़ ग्राउंड में एकत्र होकर सरकार की नीतियों का बहिष्कार किया। कर्मचारियों का कहना है कि सरकार उनके साथ दोहरी नीति अपना रही है उनको अन्य विभागों के कर्मचारियों की तरह सातवें वेतन आयोग का लाभ नही दिया जा रहा है जिसके चलते आज उन्हें आंदोलन करना पड़ रहा है साथ ही उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांग जल्दी पूरी नही की जाती तो उन्हें हड़ताल के लिए बाध्य होना पड़ेगा ,वहीं आपको बता दें कि वर्तमान में परिवहन ,पेयजल ,जल संसथान,ऊर्जा और अन्य निगमो में कर्मचारियों की संख्या तकरीबन प्रदेश में 80 हजार है ऐसे में अगर यह कर्मचारी हड़ताल पर जाते हैं तो आने वाले दिनों सरकार के लिए बहुत मुश्किल खड़ी हो सकती है और जनता को भी मुश्किलों का सामना करना पड सकता है