उत्तराखंड निकाय चुनाव में 65.03% मतदान, रुद्रप्रयाग में सर्वाधिक मतदान…

देहरादून – उत्तराखंड में संपन्न हुए निकाय चुनाव में राज्य भर में कुल 65.03 प्रतिशत मतदान हुआ। चुनाव प्रक्रिया सुबह 8 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक चली, हालांकि चुनाव आयोग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, वोटिंग लाइन में खड़े लोगों ने शाम 7 बजे तक वोट डाले।

राज्य में वोटिंग प्रतिशत की स्थिति

  • रुद्रप्रयाग: 71.15%
  • उधम सिंह नगर: 70.6%
  • नैनीताल: 69.78%
  • बागेश्वर: 67.19%
  • पौड़ी गढ़वाल: 66.05%
  • चमोली: 66.64%
  • हरिद्वार: 65%
  • पिथौरागढ़: 64.75%
  • चम्पावत: 64%
  • अल्मोड़ा: 63%
  • टिहरी गढ़वाल: 61.8%
  • उत्तरकाशी: 61%
  • देहरादून: 55%

निकाय चुनाव के दौरान 11 नगर निगम, 43 नगर पालिका और 46 नगर पंचायतों में वोट डाले गए। रुद्रप्रयाग ने उच्चतम मतदान प्रतिशत के साथ सबसे बेहतर प्रदर्शन किया। चुनाव में बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी मतदान की जिम्मेदारी निभाई, और पूरे प्रदेश में मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई।

#UttarakhandElection #MunicipalPolls #VotingPercentage #Rudraprayag #UttarakhandNews #PollResults #Dehradun #Nainital #Haridwar #PauriGarhwal #Election2025

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here