पुलिस का काम मुजरिम को पकड़ना होता है। पर आजकल कुछ पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी को भूल जनता से घूस मांगने से बाज नही आ रही।और ये घूस सिपाई थाने में नही ब्लकिं टेन में बैठे यात्रियों से लेते दिख रहा है।
ऐसा ही एक वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक सिपाई ट्रेन में बैठे यात्रियों से सीट दिलाने के बदले रूपए ऐठते दिख रहा है। आप देखे वीडियों और शेयर करे ताकि इन जैसों पुलिसकर्मियों को कुछ सबक मिल सके।