टिकट न मिलने पर नाराजगी जताते हुए आजकल पार्टी उम्मीदवार पार्टी से इस्तीफा देकर गुस्सा जाहिर कर रहे है। उसी क्रम में कांग्रेस के प्रदेश महासविच आयेंद्र शर्मा ने भी कांग्रेस से प्राथमिक सदस्यता समेत और सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। अब आयेंद्र ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का भी ऐलान किया है। इस्तीफा देते हुए आयेंद्र शर्मा ने पार्टी अध्यक्ष को ज्ञापन भी सौपा।
गौरतलब है कि पिछले दिनों आयेंद्र शर्मा पर कांग्रेस कार्यालय में अपने समर्थकों के साथ तोड़ फोड़ करने का आरोप लगाया गया था। जिस पर दिल्ली में हाईकमान से उन्हें खरी खरी सुननी पड़ी थी।