विकासनगर : दिनांक 02/04/2025 को कोतवाली विकासनगर को सूचना प्राप्त हुई कि डाकपत्थर क्षेत्र स्थित बैराज झूला पुल के पास एक गौ-वंश पशु के अवशेष पड़े हुए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचे। मौके पर एक गौ-वंश पशु का सिर पड़ा हुआ था और वहां हिंदू समुदाय के लोग आक्रोशित हो रहे थे।
घटना की गंभीरता को देखते हुए, कोतवाली विकासनगर पर अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 196(1)/299 भारतीय दंड संहिता तथा धारा 3/5/11 उ0गौ0स0 अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।
घटना की संवेदनशीलता को समझते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा घटना के खुलासे और अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया। इन टीमों ने घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीवी फुटेजों का विश्लेषण किया, संलिप्त संदिग्धों की जानकारी एकत्र की और ठोस सुरागरसी-पतारसी करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। इसके अतिरिक्त, पशु चोरी और गौकशी के मामलों में पहले से शामिल अभियुक्तों की स्थिति का सत्यापन भी किया गया।
इन प्रयासों के परिणामस्वरूप, 03 अप्रैल 2025 को पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर डाकपत्थर बैराज के निकट कूड़ा घाटी, यमुनानदी के किनारे से घटना में शामिल 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 2 चापड़, 2 धारदार खुखरी, पशु कटान के उपकरण और 2 लकड़ी के गुटके बरामद किए गए।
अभियुक्तों से पूछताछ में यह जानकारी प्राप्त हुई कि वे यमुना नदी के किनारे आवारा पशुओं को पकड़कर उन्हें जंगल में ले जाकर उनका अवैध कटान करते थे और उनका मांस बेचकर मुनाफा कमाते थे। अभियुक्तों ने डाकपत्थर बैराज के पास एक बछड़े को पकड़कर उसे काटने और उसका सिर वहीं छोड़कर भाग जाने की घटना को भी स्वीकार किया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ जनपद के विभिन्न थानों में चोरी, नकबजनी, एनडीपीएस और गौकशी के कई मामले दर्ज हैं, और वे पहले भी जेल जा चुके हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम और पते:
- अब्दुल रहमान (पुत्र इरफान), निवासी: कुंजा ग्रांट, कोतवाली विकासनगर, देहरादून, उम्र: 30 वर्ष
- शहबान (पुत्र इरफान), निवासी: कुंजा ग्रांट, कोतवाली विकासनगर, देहरादून, उम्र: 20 वर्ष
- राशिद उर्फ नीलू (पुत्र अख्तर), निवासी: कुंजा ग्रांट, कोतवाली विकासनगर, देहरादून, उम्र: 40 वर्ष
- शौकीन उर्फ लुटिया (पुत्र स्वर्गीय लतीफ), निवासी: कुंजा ग्रांट, कोतवाली विकासनगर, देहरादून
- आशिक (पुत्र सलीम), निवासी: कुंजा ग्रांट, कोतवाली विकासनगर, देहरादून, उम्र: 28 वर्ष
- सुलेमान (पुत्र वाहिद), निवासी: ग्राम कुंजा, थाना विकासनगर, देहरादून, उम्र: 55 वर्ष