यहाँ एंबुलेंस में मिला 58 किलो गांजा, पुलिस और ANTF टीम ने किया सफल ऑपरेशन।

0
11

नैनीताल/रामनगर – रामनगर कोतवाली पुलिस और जिले की ANTF टीम ने संयुक्त रूप से नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने दो तस्करों को भारी मात्रा में गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी पर्वतीय क्षेत्र से एंबुलेंस में गांजा लेकर मैदानी क्षेत्र में तस्करी करने जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने समय रहते दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से 58 किलो से अधिक अवैध गांजा बरामद हुआ।

पुलिस क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि गुरुवार की सुबह सीतावनी वाली रोड में वन बैराज चौकी पर संयुक्त रूप से पुलिसकर्मी चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान पाटकोट रोड से एक सफेद रंग की मारुति ईको एंबुलेंस (नंबर UP 21 BN 0419) आती दिखाई दी। पुलिस टीम को देखकर एंबुलेंस में सवार व्यक्ति और चालक दरवाजा खोलकर भागने का प्रयास करने लगे, जिन्हें तुरंत पकड़ लिया गया। वाहन की जांच में पांच कट्टों में कुल 58 किलो 16 ग्राम गांजा बरामद हुआ।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रणधीर सिंह (निवासी काजीपुरा, मुरादाबाद, यूपी) और अरुण कुमार निगम (निवासी सत्तीखेडा, मुरादाबाद, यूपी) के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत अभियोग दर्ज किया और उन्हें कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की। साथ ही, एंबुलेंस को सीज कर दिया गया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

#NashaMukti #DrugSmuggling #AntiDrugOperation #RamNagarPolice #ANTF #GanjaSeized #CrimeNews #DrugAwareness

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here