CM के सलाहकार की गाड़ी पर फायरिंग,बाल-बाल बचे

ani

लक्सर, मुख्यमंत्री हरीश रावत के सलाहकार एवं खानपुर विधानसभा सीट के संभावित प्रत्याशी डॉ. संजय चौधरी की कार पर बदमाशों ने लक्सर में गोलियों से हमला कर दिया। जिसमें संजय चौधरी बाल-बाल बच गए। मौके पर पहुंचे एसएसपी राजीव स्वरूप सहित अन्य अधिकारियों ने घटना के बाबत जानकारी ली।

बताया गया कि रात करीब रात करीब 9:30 बजे वह ऑडी कार से लक्सर से खानपुर जा रहे थे। उनके साथ उनका एक साथी सतेंद्र निवासी झबरेड़ा भी मौजूद था।  गोवर्धनपुर में दो बाइकों में तीन से चार बदमाश आए और उन्होंने एकाएक सलाहकार की ऑडी कार पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी और फरार हो गए। किसी तरह चौधरी गाड़ी भगा ले जाने में कामयाब रहे।

ani

मामले में संजय चौधरी की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई है। बताया जा रहा है कि संजय चौधरी खानपुर से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here