आज यानि बुधवार को कंट्रोल रूम के माध्यम से थाना कैंट को सूचना मिली कि 56/3 माल रोड, MES गैराज के पास एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा है। सूचना पर चौकी प्रभारी बिंदाल मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे तो देखा कि एक व्यक्ति उम्र करीब 48 वर्ष, मृत अवस्था में पड़ा है। मृतक की शिनाख्त हेतु आस पास के लोगों से पूछताछ की गई परंतु कोई पता नहीं चल पाया। बता दे कि शव का मौके पर पंचायतनामा भर शिनाख्त हेतु दून अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है। शव को देखने पर प्रथम दृष्टया मृतक मानसिक रूप से विक्षिप्त प्रतीत हो रहा है। मृतक के शरीर पर किसी प्रकार की चोट के कोई निशान नहीं है। पुलिस द्वारा शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।