रुद्रप्रयाग: आगामी 28 सितंबर को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की प्रस्तावित केदारनाथ यात्रा को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इसी क्रम में सेना के एमआइ-17 हेलीकॉप्टर ने शुक्रवार को दो बार केदारपुरी में ट्रायल लैंडिग की। वहीं, जिला प्रशासन, पुलिस व नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (निम) भी राष्ट्रपति की केदारनाथ यात्रा की तैयारियां में जुटे हैं। केदारनाथ में बेरिकेडिंग लगाने के साथ ही साफ-सफाई पर भी विशेष रूप से ध्यान दिया जा रहा है।राष्ट्रपति को पहले बीती 22 जून को केदारनाथ पहुंचना था, लेकिन खराब मौसम के चलते उन्हें गोचर से ही वापस लौटना पड़ा। अब एक बार फिर आगामी 28 सितंबर को राष्ट्रपति परिवार समेत बाबा केदारनाथ के दर्शन को पहुंच रहे हैं। इसे देखते हुए केदारपुरी में तैयारियां तेज गति से चल रही हैं।इसी क्रम में शुक्रवार को सेना के हेलीकॉप्टर ने केदारनाथ में ट्रायल लैंडिंग की। केदारनाथ मंदिर परिसर में बेरिकेडिंग बनाने का कार्य भी शुरू हो गया है।इसके अलावा जिस रास्ते से राष्ट्रपति मंदिर परिसर पहुंचेंगे , वहां और अन्य स्थानों पर विशेष रूप से सफाई अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही शुद्ध पेयजल, विद्युत, दूरसंचार, सफाई समेत कई व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के लिए आला अधिकारी केदारनाथ में डेरा डाले हुए हैं।