तो लूलिया हो गई हैं मिसेज खान!!

Salman-Lulia
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और लूलिया की शादी की बात आजकल चर्चाओं में है। अब सलमान की शादी को लेकर एक और दाबा किया जा रहा है।

रोमानियन अखबार ने दावा किया है कि सलमान खान ने बेहद गुपचुप तरीके से शादी कर ली है। गौर हो कि काफी दिनों से दोनों के करीब होने की खबरें मीडिया में सुर्खियों में बनी हुई है। रोमानियन टेब्लायड ने अपनी रिपोर्ट में खुलासा करते हुए दावा किया है कि सलमान खान और लूलिया वंतूर शादी कर चुके हैं। टेब्लायड के अनुसार, रोमानिया में लूलिया को मिसेज खान कहा जाता है। इस अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, रोमानिया में लूलिया को ‘डोएमना खान’ कहकर बुलाया जाता है। डोएमना खान’ का मतलब है ‘रॉयल मिसेज खान’।

हाल में सलमान खान ने फिल्म टयूबलाइट की शूटिंग पूरी की है। इस फिल्म शूटिंग के दौरान सलमान खान के साथ लूलिया भी मौजूद थीं। उनकी कई तस्‍वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। कुछ दिनों पहले ऐसी खबरें आई थी कि दोनों इस साल के अंत तक शादी कर सकते हैं। बीते समय में कई कार्यक्रमों में सलमान से शादी को लेकर कई सवाल पूछे गये लेकिन उन्‍होंने हंसी में टाल दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here