नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस पर राजधानी में सुरक्षा को देखते हुए 45 हजार जवान पूरी राजधानी में तैनात किए गए है। अधिकारियों ने रविवार को इस बात की जानकारी दी। लाल किला और आस-पास के इलाकों में तो सुरक्षा के इंतजाम किए है साथ दिल्ली के बाजारों, मॉल और भीड़ भाड़ वाले इलाके में भी पुलिस मुस्तैद किए है।
अधिकारी ने कहा कि लाल किले के सामने और आसपास के रिहायसी इलाकों की अच्छी तरह से जांच की गई है। दिल्ली और आसपास के इलाकों में पुलिस ने होटलों और अतिथि गृहों की जांच की है। मुगल स्मारक और इससे लगे पांच किलोमीटर के इलाके में दिल्ली पुलिस के करीब 9,000 सुरक्षाकर्मी, अर्धसैनिक बलों और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) की तैनाती की गई है। सैकड़ों अतिविशिष्ट अतिथि सोमवार को लाल किले पर होने वाले इस समारोह में भाग लेंगे. इसमें वरिष्ठ राजनेता, राजनयिक और सैन्यकर्मियों के अलावा हजारों आम नागरिक और बच्चे शामिल होंगे. समारोह स्थल की जमीनी सुरक्षा के साथ हवाई सुरक्षा व्यवस्था भी की गई है।
70वें स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह सोमवार को लाल किले पर होगा. लालकिले में और चारों तरफ करीब 500 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इस विशाल स्मारक पर उच्च-रिजोल्यूशन क्षमता वाले कैमरे लगाए गए हैं। पुलिस ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए करीब 3,000 पेड़ों की छंटाई की है. सुरक्षा अधिकारियों को मुख्य बाजारों, हवाईअड्डा, रेलवे स्टेशन और अंतरराज्यीय बस टर्मिनल, दिल्ली मेट्रो स्टेशन और सामरिक महत्व के स्थलों पर तैनात किया गया है। लाल किले की तरफ जाने वाले मार्गो -नेताजी सुभाष मार्ग, एसपी मुखर्जी मार्ग, चांदनी चौक रोड, निषाद राज मार्ग और लिंक रोड को सोमवार सुबह पांच बजे से चार घंटों के लिए सामान्य यातायात के लिए बंद किया गया है।