नोटबंदी पर संसद में चल रही बहस के बीच एक ओर राज्यसभा में गूंजी। और ये आवाज सपा सांसद जया बच्चन की थी। नोटबंदी के फैसले पर तंज कसते हुए जया ने कहा कि 50 दिन के बाद देश स्वर्ग बन जाएगा और हम सब स्वर्गवासी।
नोटबंदी को लेकर संसद के दोनों सदनों में विद्रोह का माहौल है। आज ही बसपा सुप्रीमों मायावती ने मोदी पर तंज कसते हुए कहा था कि मोदी सदन में बयान देने से डरते है। वहीं आज सपा की सांसद जया बच्चान ने बड़ा बयान दिया। जया ने कहा कि जैसा कि मेरी पार्टी की तरफ से साफ है कि हम इस फैसले के साथ है। पर बड़ी बात ये है कि लागू किए हुए नोटबंदी के फैसले की पहले तैयारी नही की गई। जिससे सबको परेशानी हो रही है।जया बच्चन ने ये बातें अपने WhatsApp पर आए एक मैसेज का जिक्र करते हुए कही.