चमोली – भले ही सरकार ने मानसून सत्र से पहले कई सुविधाएं मुहैया कराने के कई दावे किए लेकिन बीते 1 महीने से सड़क बन्द होने के कारण आज ग्रामीण क्षेत्रो के क्या हाल है आप तस्बीरों में देख सकते है।
मामला पोखरी ब्लॉक का है जहाँ बीते माह 6 तारिक से पोखरी रौता मोटरमार्ग बन्द है और ग्रामीण एक बृद्ध बीमार को पैदल 4 किलोमीटर डंडी के सहारे अस्पताल ला रहे है।