नैनीताल/हल्द्वानी – आज 38वें राष्ट्रीय खेलों का समापन होने जा रहा है। इसके साथ ही, अगले 39वें राष्ट्रीय खेल मेघालय में आयोजित किए जाएंगे। इसके लिए गृहमंत्री अमित शाह ने आज मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा को राष्ट्रीय खेलों का ध्वज सौंपा।
मेघालय के मुख्यमंत्री संगमा ने कहा, “हम पूरी तरह से 39वें राष्ट्रीय खेलों की मेज़बानी के लिए तैयार हैं।” संगमा ने यह भी बताया कि ये खेल फरवरी-मार्च 2027 में आयोजित किए जाएंगे और इसके लिए वे आभारी हैं।
इससे पहले, सीएम संगमा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “मैं बहुत खुश हूं कि मेघालय को आधिकारिक तौर पर 39वें राष्ट्रीय खेलों का मेज़बान घोषित किया गया है। मैं 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह में हिस्सा लेने के लिए उत्तराखंड पहुंचने के लिए उत्साहित हूं।”
उल्लेखनीय है कि 38वें राष्ट्रीय खेलों की शुरुआत 28 जनवरी को हुई थी, और आज 14 फरवरी को इसका समापन होगा। इन खेलों में 38 टीमों के लगभग 10,000 खिलाड़ी और अधिकारी शामिल हुए थे। समापन समारोह में गृहमंत्री अमित शाह के साथ कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं।
#NationalGames #Haldwani #Meghalaya #AmitShah #Sangma #SportsEvent #IndianSports #39thNationalGames #ClosingCeremony #Meghalaya2027