देहरादून – उत्तराखंड की खेल मंत्री रेखा आर्या ने 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन और क्रियान्वयन के लिए गठित हाई पावर कमेटी की आगामी सभी बैठकें राष्ट्रीय खेल सचिवालय में कराने का सुझाव दिया है। उनका मानना है कि इससे कमेटी के निर्देशों का पालन और खेलों की तैयारियों का समन्वय बेहतर तरीके से हो सकेगा।
इस संदर्भ में खेल मंत्री ने मुख्य सचिव को पत्र भी लिखा है। खेल मंत्री ने कहा कि 28 जनवरी से 14 फरवरी 2025 तक राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए रायपुर स्थित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में राष्ट्रीय खेल सचिवालय का निर्माण किया गया है, जहां खेल संबंधी तैयारियों का संचालन और निर्णय लिए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी खेल संबंधी बैठकों का आयोजन राष्ट्रीय खेल सचिवालय में कर रहे हैं। ऐसे में हाई पावर कमेटी की अध्यक्षता कर रहीं मुख्य सचिव राधा रतूड़ी द्वारा भी आगामी बैठकें राष्ट्रीय खेल सचिवालय में आयोजित करने से समन्वय और निर्णय प्रक्रिया को और अधिक प्रभावी बनाया जा सकेगा।
#NationalGames2025 #RekhaArya #RaipurSportsComplex #CoordinationMatters #HighPowerCommittee #SportsInIndia #DehradunNews #SportsPreparation #ChiefSecretary #UttarakhandSports