38th National Games: देहरादून में सबसे अधिक 16 स्पर्धाएं, स्थानों का पूरा हुआ चयन।

0
10

देहरादून – उत्तराखंड में होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन नए साल में किया जाएगा, जिसमें सबसे अधिक 16 स्पर्धाएं देहरादून में होंगी। इन खेलों के लिए शहर और स्थानों के चयन पर डायरेक्टर ऑफ कंपटीशन (डीओसी) ने अपनी मुहर लगा दी है। खेल विभाग के अधिकारियों के अनुसार, सभी स्थानों और शहरों का चयन पूरी तरह से हो चुका है।

हरिद्वार जिले के वीके हॉकी स्टेडियम में हॉकी की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। वहीं, योगस्थली खेल परिसर में कबड्डी और रेसलिंग की स्पर्धाएं होंगी। हल्द्वानी में भी विभिन्न राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। मानसखंड तरणताल में तैराकी, चौखंबा में खो-खो की प्रतिस्पर्धाएं होंगी। इसके अलावा, तलवारबाजी, फुटबॉल, तायक्वांडो, ट्राइथलॉन, मलखंब और मॉर्डन पेंटाथलन की स्पर्धाएं भी हल्द्वानी में आयोजित की जाएंगी।

#NationalGames2024 #DehradunSports #Haridwar #Haldwani #SportsInUttarakhand #KhoKho #Swimming #Football #Taekwondo #Wrestling #Kabaddi #ModernPentathlon #NationalGames #SportsCompetitions #UttarakhandSports

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here