देहरादून – रविवार को महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में 38वें राष्ट्रीय खेलों के शुभंकर, एंथम और अन्य प्रतीकों का भव्य लॉन्चिंग कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर राज्य के चार प्रमुख शहरों—देहरादून, रुद्रपुर, हरिद्वार और हल्द्वानी में बड़ी स्क्रीन पर लाइव प्रसारण किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय खेल राज्यमंत्री रक्षा खडसे, भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा और खेल मंत्री रेखा आर्या प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे।
खेल मंत्री रेखा आर्या ने शनिवार को आयोजन की तैयारियों के लिए उच्च स्तरीय बैठक की और कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि स्टेडियम के अंदर और बाहर बड़ी स्क्रीन लगाई जाएगी, जिससे दर्शकों को पूरे कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट देखने को मिलेगा। इसके अलावा, यह कार्यक्रम यूट्यूब पर भी लाइव होगा।
खिलाड़ियों को वितरित की किट
कार्यक्रम के तहत, खेल मंत्री रेखा आर्या ने शनिवार को महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेल प्रशिक्षण शिविरों में हिस्सा ले रहे खिलाड़ियों को किट वितरित की। किट में ट्रैक सूट, जूते और अन्य आवश्यक सामग्री शामिल थी। मंत्री ने खिलाड़ियों से आह्वान किया कि वे प्रदेश के लिए अधिक से अधिक पदक जीतकर राज्य का नाम रोशन करें।
नया रूप में शुभंकर
38वें राष्ट्रीय खेलों का शुभंकर अब नया रूप ले चुका है। मोनाल पक्षी को शुभंकर के रूप में प्रस्तुत किया गया है और इसका डिजाइन भी नया किया गया है। इसके अलावा, जर्सी, मशाल (टार्च) और एंथम में भी उत्तराखंड की विशेष पहचान दिखेगी। मशाल में सदानीरा गंगा और राज्य पुष्प ब्रह्म कमल के प्रतीक होंगे।
महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में आकर्षक टाइगर
कार्यक्रम की तैयारी के तहत, महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज परिसर में छह टन स्क्रैप से बना एक टाइगर भी स्थापित किया गया है, जो अपनी आकर्षक डिजाइन के लिए सभी का ध्यान आकर्षित करेगा। इसे बनाने में करीब 20 दिन लगे हैं।
मुख्यमंत्री का बयान
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन हमारे लिए गर्व की बात है। उत्तराखंड के रजत जयंती वर्ष में इतने बड़े आयोजन की मेज़बानी करना हमारे लिए सौभाग्य की बात है। हम पूरी तैयारी के साथ इस आयोजन को भव्य बनाने के लिए तत्पर हैं।”
#38thNationalGames #UttarakhandSports #SportsLaunch #MonalMascot #TorchAndJersey #SportingExcellence #UttarakhandPride #GameOnUttarakhand