ओडिशा के कटक में हिंसा के बाद बिगड़े हालात, 36 घंटे का लगाया गया कर्फ्यू

कटक में हिंसा

ओडिशा के कटक शहर में दुर्गा पूजा के पंडालों की मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई हिंसा के बाद हालात सामान्य नहीं है।हिंसक झड़पों के बाद प्रशासन ने 36 घंटे का कर्फ्यू लगा दिया है। इसके साथ ही लोगों से अफवाहों पर ध्यान ना देने की अपील की गई है।

ओडिशा के कटक में हिंसा के बाद लगा 36 घंटे का कर्फ्यू

ओडिशा के कटक में हुई हिंसा के बाद प्रशासन ने बड़ा फैसला लेते हुए 36 घंटे का कर्फ्यू लगा दिया है। बता दें कि ये कर्फ्यू भारतीय न्याय संहिता की धारा 163 के तहत लगाया गया है। जो कि कर्फ्यू 6 अक्टूबर रात 10 बजे से 7 अक्टूबर सुबह 10 बजे तक लागू रहेगा। ये कर्फ्यू भारतीय न्याय संहिता की धारा 163 के तहत लगाया गया है।

जरूरी सेवाएं रहेंगी सुचारू

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त नरसिंह भला ने कर्फ्यू के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे लेकिन अस्पताल, स्कूल और कॉलेज खुलेंगे। इसके साथ ही जरूरी सेवाएं जैसे दवा की दुकानें, किराना दुकानें और पेट्रोल पंप भी खुले रहेंगे। उन्होंने बताया कि हिंसा के लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान की जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। जरूरत पड़ने पर और कड़े कदम उठाए जाएंगे।

इलाके में इंटरनेट और सोशल मीडिया बंद

हिंसा से प्रभावित क्षेत्रों में इंटरनेट और सोशल मीडिया की सेवाएं बंद कर दी गई है। प्रभावित इलाके में फेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप, स्नैपचैट समेत सभी इंटरनेट और मैसेजिंग सेवाएं बंद कर दी गई हैं। बता दें कि ये रोक रविवार शाम से सोमवार शाम सात बजे तक रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here