31 मई तक अपने कार्ड सरेंडर करने होंगे ऐसा न करने पर अपात्र कार्ड धारकों के होंगे कार्ड कैंसिल।

0
195
देहरादून – खाद्य विभाग की “”अपात्र को ना और पात्र को हां”” मुहिम के तहत अपात्र राशन कार्ड धारकों को जल्द ही 31 मई तक अपने कार्ड सरेंडर करने होंगे ऐसा न करने पर अपात्र कार्ड धारकों पर शासन के आदेश अनुसार कार्रवाई की जायेगी। इस मुहिम के तहत  1967 टोल फ्री नंबर और डीएसओ का नंबर और राशन की दुकानों में राशनकार्ड धारकों के नाम की लिस्ट  चस्पा करना अनिवार्य  होगा।
इस महत्वपूर्ण अभियान “अपात्र को ना और पात्र को हां” के प्रचार प्रसार के लिए नगरपालिका की कूड़ा उठाने की गाड़ियों , गैस की गाड़ियों, पंचायत सेक्रेटरी के माध्यम से जनजागरण अभियान चलाया जाएगा।
जिला पूर्ति अधिकारी जसवंत कण्डारी ने बताया इस अभियान के तहत अब तक 1500 के करीब लोग अपने कार्ड सरेंडर कर चुके है साथ केंद्र सरकार की योजना वन नेशन वन कार्ड के तहत बाहर से आये 3,500 मजदूर परिवार  देहरादून में राशन ले रहे है इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अंत्योदय कार्ड धारकों को जल्द ही साल में तीन सिलिंडर योजना का लाभ मिलने लगेगा जिसके लिए शासन ने जी ओ जारी कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here