30 नवंबर को राजनितिक दलों मे आयेगा भूचाल, राजा भाई सम्मान समारोह के दिन करेंगें अपनी नई पार्टी का गठन……

0
923

प्रतापगढ़ के कुंडा से निर्दलीय विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया 30 नवंबर को राजीनीतिक पार्टियों में भूचाल लाने वाले है। राजा भैया 30 नवंबर को लखनऊ में अपने सम्मान समारोह के दौरान पार्टी की घोषणा करेंगे। उनकी इस पार्टी का नाम जनसत्ता पार्टी होगा। इस पार्टी का प्रमुख मुद्दा एससी-एसटी एक्ट और प्रमोशन में आरक्षण का विरोध होगा। इसके लिए राजाभैया प्रदेश भर से लोगों का बेहतर समर्थन मिल रहा है। इस पार्टी मे जनता के मुद्दों को उठाया जायेगा। आपको बता दे कि बाहुबली विधायक राजा भैया का अच्छा खासा प्रभाव उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ और इलाहाबाद के कई जिलों में हैं। उनकी छवि एक दबंग और क्षत्रिय नेता के तौर पर है। ऐसे में अलग-अलग पार्टियों के क्षत्रिय विधायकों से भी उनके रिश्ते काफी बेहतर हैं। जिसका पूरा फायदा उन्हें हो सकता है। राजा भैया के भाई अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल ने बताया कि जनसत्ता पार्टी दल का मुख्य उदेश्य जनता और समाज को साथ लेकर चलना है। उन्होंने कहा कि आज देश और प्रदेश के राजनीतिक दल जन भावनाओ को समझने मे पूरी तरह विफल साबित हो रहे है ऐसे मे जनता को विषम परिस्थतियों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन राजा भैया बिरादरी, मजहब, अमीन-गरीब से ऊपर उठकर जनता की मदद करने मे विश्वास रखते है इसी का नतीजा है कि छ: बार निर्दली रिकार्ड मत चुनाव जीतकर राजा भैया ने रिकार्ड कायम किया है।राजा भैया के राजनीतिक सफर पर एक नजर

राजा भैया ने 1993 में पहली बार राजनीति में कदम रखते हुए कुडा से बतौर निर्दलीय विधायक जीत हासिल की थी। लगातार सात बार विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया 26 वर्ष की उम्र में प्रतापगढ़ के कुंडा से पहली बार निर्दलीय विधायक बने। इसके बाद उन्होंने अपना जीत का सिलसिला बरकरार रखा। हमेशा से ही रिकार्ड मतों से जीतने वाले रघुराज प्रताप सिंह अब अलग राह पर है। उन्होंने अपना एक राजनीतिक दल बनाने का फैसला किया है। इसी कडी मे उन्होंने अपनी राजनीतिक पार्टी बनाने की कवायद शुरू कर दी है। इसके लिए उनकी तरफ से चुनाव आयोग में आवेदन भी किया जा चुका है। माना जा रहा है कि रघुराज प्रताप सिंह अपनी पार्टी का गठन करके लोकसभा चुनाव 2019 में अपने उम्मीदवार खड़े कर सकते हैं। राजपूत के साथ ही पिछड़ा वर्ग तथा दलित नेता भी उनके साथ आ सकते हैं। इसमें मौजूदा विधायक से लेकर पूर्व सांसद तक शामिल हैं। अब कुंडा के बाहुबली निर्दलीय विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया 30 नंवबर को अपनी नई पार्टी बनायेगें।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here