3 वर्षो से शव वाहन की मांग कर रहे हिंदू समुदाय के लोगो में भारी रोष, दी भूख हड़ताल की चेतावनी।

0
234

हरिद्वार/मंगलौर – मंगलौर में शव को अंतिम संस्कार तक लेजाने के लिए 3 वर्षो से शव वाहन की मांग कर रहे हिंदू समुदाय के लोगो में भारी रोष है।

जिलाधिकारी से लेकर नगर पालिका अधिकारियों से शव वाहन की मांग कर चुके नगर पालिका परिषद के सभासद अब साथियों के साथ भूख हड़ताल पर बैठेंगे। मंगलौर नगर पालिका परिषद के सभासद ने बताया की कस्बे से शमशान घाट की दूरी 3 किलोमीटर से अधिक है। शव के अंतिम संस्कार के लिए हिंदू वर्ग के लोगो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक में कई बार शव वाहन का प्रस्ताव रखा गया लेकिन 3 वर्ष बीत जाने के बाद भी मंगलौर नगर पालिका परिषद ने शव वाहन उपलब्ध नही कराया है, जबकि सभासद के साथ अन्य लोगो भी जिलाधिकारी से शव वाहन उपलब्ध कराए जाने की गुहार लगा चुके है। लेकिन अभी तक उनकी मांगों को पूरी नही किया गया है।

सभासद नरेंद्र शर्मा ने चेतावनी देते हुए कहा की नगर पालिका अधिकारी को एक सप्ताह का समय दिया गया है अगर उनकी मांगे पूरी न हुई तो वह साथियों के साथ नगर पालिका परिषद के बाहर भूख हड़ताल पर बैठेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here