3 माह से लापता महिला का शव तालाब में तैरता हुआ मिला।

चमोली – चमोली जनपद के नारायणबगड़ विकासखण्ड के भेला गांव के समीप गधेरे के तालाब में ग्रामीणों ने एक महिला का शव तैरता हुआ पाया। जिसकी सूचना पर थाना थराली अंतर्गत चौकी प्रभारी नारायणबगड़ मौके पर पहुंचे।

आसपास के लोगो से जानकारी लेने पर शव की शिनाख्त अनिता देवी पत्नी लक्ष्मण सिंह उम्र 34 वर्ष के रूप में हुई। पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त महिला मार्च माह से लापता चल रही थी।

 

16 मार्च को महिला के मायके पक्ष और ससुराल पक्ष के परिजनों ने राजस्व पुलिस को महिला की गुमशुदगी की तहरीर दी थी। जिसपर राजस्व पुलिस द्वारा रेगुलर पुलिस को मामला स्थानांतरित किया गया। वहीं अब जाकर गांव के ही पास बहने वाले गधेरे में बने तालाब से महिला का शव बरामद किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here