
इस मॉडल का ना है ड्रू प्रेस्ता रेनो की, जिसकी लंबाई केवल 3 फीट 4 इंच है। लेकिन आज यह मॉडलिंग की दुनिया का जाना माना नाम है और लोग इन्हें काफी पसंद करते हैं। हाइट कम होने के बावजूद बचपन से ही ड्रू प्रेस्ता का सपना मॉडलिंग करने का था और आज वो सिसलिंग मॉडल बन चुकी हैं। आज उन्हें करोड़ों लोग फॉलो करते हैं और ड्रू प्रेस्ता इन दिनों सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही हैं। लंबाई 3 फीट 4 इंच होने के बावजूद ड्रू प्रस्ता ने मॉडलिंग की दुनिया एक नया मुकाम हासिल किया है। देखते है उनकी कुछ तस्वीरें—-