3 दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर आज देहरादून आयेंगे महामहिम

0
772

pranab-mukharjee-pti

 

 

 

 

 

देहरादून: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी तीन दिवसीय उत्तराखंड प्रवास के लिए आज (मंगलवार) दोपहर उत्तराखंड की राजधानी देहरादून पहुँच जाएंगे। पहले दिन वह राजपुर रोड स्थित प्रेजीडेंट बॉडीगार्ड में ‘आशियाना’ भवन का उद्घाटन करेंगे। उनके स्वागत के लिए प्रशासन ने सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद कर ली हैं और सोमवार को इसका विधिवत अभ्यास भी किया गया।

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी मंगलवार दोपहर 12.35 पर दिल्ली से दून के लिए प्रस्थान करेंगे और दोपहर 1.20 पर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंच जाएंगे। एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर द्वारा गढ़ी कैंट स्थित जीटीसी हेलीपैड पहुंचेंगे और फिर राजपुर रोड स्थित आशियाना भवन पहुंचेंगे। यहां पर दोपहर 2.15 पर वह भवन का उद्घाटन करेंगे। साथ ही आशियाना में 12 नई यूनिट के निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे। कुछ समय आशियाना में विश्राम करने बाद वह राजभवन के लिए प्रस्थान करेंगे।

यहां उनके स्वागत के लिए रात्रिभोज का आयोजन किया गया है। प्रवास के दूसरे दिन बुधवार सुबह वह आशियाना से हेलीकॉप्टर से केदारनाथ के लिए प्रस्थान करेंगे और पूजा-अर्चना के बाद दोपहर से पहले देहरादून वापस लौट आएंगे। इस दिन शाम को आशियाना भवन में राष्ट्रपति की ओर से प्रदेश के करीब 120 गणमान्य व्यक्तियों के लिए हाई-टी का का कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

तीसरे दिन गुरुवार को दोपहर बाद राष्ट्रपति गंगा आरती के लिए हरिद्वार को रवाना होंगे। करीब दो घंटे के भीतर वह हरिद्वार से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे और फिर वापस दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here