3 दिन में 12 लाख व्यू, ‘आई लव अस’ खूबसूरत लव स्टोरी!

दीपक पांडे द्वारा निर्देशित ‘आई लव अस’, जिससे लोगो ने इतना पसंद किया है कि 3 दिन में ” इस लव स्टोरी को मिले 12 लाख व्यूज। यह एक भावुक लव स्टोरी है श्रेया और अनन्या की , इसमें मुख्य किरदार अली मचेंट, अश्मिता जग्गी और हर्षा चोपड़ा ने निभाया है. टेलीविज़न इंडस्ट्री के फेमस छायाकार दीपक पांडे निर्देशित किया है. बकौल दीपक “आई लव अस”, एक संवेदनशील विषय पर आधारित है. आम तौर पर लव में आप लुक, फील, बनावट, करने के साथ प्रयोग करने को बहुत होता है. परन्तु यहाँ इन सब के साथ स्टोरी पर बहुत ध्यान दिया गया है, मुझे ख़ुशी है की लोगो को यह पसंद आया. 3 दिनों में 12 लाख वियवर्स ने इसे देखा, हम हमारे वियवर्स के आभारी हैं.
‘आई लव अस’ की कहानी और संवाद प्रसिद्ध लेखिका सुनीता मालपानी ने लिखे हैं. इस सीरीज में शान द्वारा गया गया गीत “महसूस कर” बड़ा पसंद किया गया है.
इस सीरीज के निर्माता ‘ड्रीम्स इमेजेस स्टूडियो हैं, जिन्होंने पहले ज़ी टीवी पर ‘फियर फाइल्स’, सोनी लिव के लिए शौर्य, जैसे कई सफल सीरीज प्रोड्यूस किये हैं.निर्माता फाल्गुनी शाह और भारत नौटियाल कहते हैं “जब हमने ये कहानी सुनी, हमे यह अलग और खूबसूरत लगी. इस सीरीज में प्यार, हंसी सब हैं. हमने इसे अच्छा बनाने की पूरी मेहनत की है. हम दर्शकों के शुक्रगुज़ार हैं कि उन्होंने हमे इतना प्यार दिया, 3 दिन में हमारे सीरीज को 12 लाख व्यू मिले हैं. हम इससे उत्साहित हैं. लोगों के इस प्यार से हमें और बेहतर करने कि प्रेरणा मिलती है”.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here