
‘आई लव अस’ की कहानी और संवाद प्रसिद्ध लेखिका सुनीता मालपानी ने लिखे हैं. इस सीरीज में शान द्वारा गया गया गीत “महसूस कर” बड़ा पसंद किया गया है.
इस सीरीज के निर्माता ‘ड्रीम्स इमेजेस स्टूडियो हैं, जिन्होंने पहले ज़ी टीवी पर ‘फियर फाइल्स’, सोनी लिव के लिए शौर्य, जैसे कई सफल सीरीज प्रोड्यूस किये हैं.निर्माता फाल्गुनी शाह और भारत नौटियाल कहते हैं “जब हमने ये कहानी सुनी, हमे यह अलग और खूबसूरत लगी. इस सीरीज में प्यार, हंसी सब हैं. हमने इसे अच्छा बनाने की पूरी मेहनत की है. हम दर्शकों के शुक्रगुज़ार हैं कि उन्होंने हमे इतना प्यार दिया, 3 दिन में हमारे सीरीज को 12 लाख व्यू मिले हैं. हम इससे उत्साहित हैं. लोगों के इस प्यार से हमें और बेहतर करने कि प्रेरणा मिलती है”.