देहरादून/डोईवाला – पुलिस की सूझबूझ से अपरहण के आरोपी को 3 घंटे में ही जेल की हवा खानी पड़ गई। आपको बता दे की कल एक व्यक्ति ने लालतप्पड़ चौकी आकर तहरीर दी थी की उसकी 13 साल की बेटी और उसके दोस्त की 10 साल की बेटी एक भंडारे में गई थी, जो अभी तक घर वापस नहीं पहुंची, जबकि भंडारा बहुत पहले खत्म हो गया था। पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्यवाही करते हुवे जांच शुरू कर दी, और आसपास पूछताछ शुरू कर दी। जिसमें पुलिस को जानकारी मिली कि कोई व्यक्ति दो बच्चियों को बाइक में जबरदस्ती बिठा कर ले जा रहा है। जिस पर चौकी इंचार्ज विकेंद्र कुमार चौधरी ने जांच और भी तेज कर दी। मुखबिर तंत्र की सूचना पर 3 घंटे में ही पुलिस ने आरोपी व दोनो बच्चियों को श्यामपुर फ़ाटक से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस की सूझबूझ से दोनो बच्चियों को अपरहणकर्ता आरोपी के चंगुल से छुड़ा लिया गया। अभियुक्त मूल रूप से बिहार का रहना वाला है, जो हाल ही में ऋषिकेश में किराए का मकान लेकर रह रहा था। जो कि बच्चियों को किडनैप कर बिहार में बेचने की फिराक में था। इससे पहले भी लालतप्पड़ चौकी इंचार्ज विकेंद्र कुमार चौधरी कई बड़े मामलों का खुलासा कर चुके हैं। जिसमें सुभाष शर्मा मर्डर केस, बिरलायामा चोरी केस, प्रेमनगर बिडोली डबल मर्डर जैसे अनेक बड़े खुलासे कर वाह वाही लूट चुके हैं। और यही वजह है कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने आज चौकी इंचार्ज विकेंद्र कुमार चौधरी को सम्मानित किया।
इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष राजकुमार व सामाजिक कार्यकर्ता गुरविंदर सिंह ने कहा कि ऐसे मामले में पुलिस की सराहना करनी चाहिए, जो की इतने कम समय में आरोपी को पकड़ा है। एसे अधिकारियों की कार्य कुशलता की वजह से ही जनता का विश्वास भी पुलिस पर बढ़ता है, और सम्मानित होने से पुलिस का मनोबल भी।