शहर में 28 निर्धन कन्याओं का विवाह संपन कराया गया। बताया जा रहा है कि विवाह कार्यक्रम में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शिरकत की। विवाह कार्यक्रम का आयोजन श्री बालाजी सेवा समिति द्वारा कराया गया।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने श्री श्री बालाजी सेवा समिति द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में नवदम्पत्तियों को आशीर्वाद दिया। श्री बालाजी सेवा समिति द्वारा 28 निर्धन कन्याओं का विवाह सम्पन्न कराया गया। मुख्यमंत्री ने आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि निर्धन कन्याओं के विवाह में सहायता करना पुनीत कार्य है।