देहरादून – प्रदेश में 11 बजे तक 24.83 प्रतिशत मतदान हुआ है। 2019 के लोकसभा चुनाव की तुलना के अनुरूप यह मत प्रतिशत बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है।
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि अल्मोड़ा में 22.21, पौड़ी संसदीय सीट पर 24.43, हरिद्वार सीट पर 26.47, नैनीताल उधम सिंह नगर सीट पर 26.46, टिहरी सीट पर 23.23 मतदान हुआ है।
वहीँ 2019 लोकसभा चुनाव में 11 बजे तक 23.5% मतदान हुआ था। इस बार 24.83% फीसदी मतदान हुआ है।