देहरादून : देहरादून के थाना प्रेमनगर क्षेत्र स्थित विंग-2 में शुक्रवार सुबह एक 23 वर्षीय युवती ने आत्महत्या कर ली। युवती ने अपने कमरे में फांसी लगाकर जान दी। सूचना मिलते ही थाना प्रेमनगर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कोरोनेशन अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया।
आखिरी संदेश से खुली आत्महत्या की स्थिति
पुलिस जांच में यह सामने आया कि युवती ने अपनी चचेरी बहन को अपना आखिरी मैसेज भेजा था। युवती का भाई, जो दुबई में काम करता है, शुक्रवार देर रात देहरादून पहुंचा और शव का पोस्टमार्टम कराया गया।
सुबह चाय पी, फिर कमरे में लटका पाया गया
परिजनों के मुताबिक, युवती शुक्रवार सुबह करीब 4 बजे उठी, चाय बनाई और आधी कप चाय पीने के बाद अपने कमरे में चली गई। कुछ समय बाद जब परिजन उसे कमरे में बुलाने गए, तो वह फांसी पर लटकी हुई पाई गई। परिजनों ने उसे नीचे उतारकर बिस्तर पर लिटाया और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने युवती को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यूपीएससी की तैयारी कर रही थी युवती
पुलिस के मुताबिक, युवती दिल्ली में यूपीएससी की तैयारी कर रही थी और दो बार परीक्षा भी दे चुकी थी। वह कुछ समय से मानसिक तनाव में थी और उसका इलाज चल रहा था, इसी वजह से वह घर पर रह रही थी। युवती के शव के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.