देहरादून- आजादी के 71 साल बाद उत्तराखंड के कई दूरस्त गाँव बिजली से रोशन हो रहे हैं। यह संभव हुआ है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर घर तक बिजली पहुंचाने की महत्वाकांक्षी योजना ‘सौभाग्य’ योजना के जरिये। इसी पहल को आगे बढ़ाते हुए उत्तराखंड की त्रिवेन्द्र रावत सरकार ने सौभाग्य योजना से उत्तराखंड के कई गाँवों का अंधेरा दूर कर उनके घरों को रौशन किया है। ऐसे ही राजधानी देहरादून के डोईवाला क्षेत्र से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर 23 साल से बिजली का इंतजार कर रहे इस क्षेत्र के बासिंदों की मुराद पूरी हुई है। प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के तहत उनके घर रौशन हो उठे, जिससे पूरा क्षेत्र जगमगा हो गया। रोशनी से अपने घरों को जगमग होते देख क्षेत्र लोग काफी खुश नजर आए। विजन 2020 की टीम ने जब गा्रंउड जीरों रिर्पोटिंग की तो उन्होंने बताया कि बिजली से वंचित सभी घरों में सौभाग्य योजना से रोशनी पहुंचाने का काम मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया है उन्होंने खुशी से भावुक होते हुए बताया कि 23 वर्षो से यहां बिजली नहीं थी। कई मर्तबा प्रयास किए गए, लेकिन सफलता नहीं मिली।
अब सौभाग्य योजना से इस क्षेत्र के हर घर में बिजली पहुंच गई है जिससे लोग खुश हैं। उन क्षेत्रवासियों का कहना है कि कई सालों से उन्होंने कितनों से गुहार लगाई, लेकिंन किसी ने नहीं सुनी, यहां तक की वह गुहार लगाते-लगाते थक गये, लेकिंन त्रिवेंद्र सरकार बनने के बाद उन्होंने दुबारा प्रयास शुरू किया और अपनी समस्या को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के सलाहकार धीरेंद्र सिंह पवार के सामने रखा। इन क्षेत्रवासियों के लिए मसीहा बने धीरेंद्र सिंह पवार ने उनकी आवाज को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत तक पहुंचाया, जिसके बाद मुख्यमंत्री ने ऊर्जा विभाग को आदेश दिए की सौभाग्य योजना के तहत इस क्षेत्र के घरों रौशन किया जाये। इसके कुछ ही महीनों बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उनके जीवन के रौशनी की वो किरण भर दी, जिसके लिए वह कब से तरस रहे थे। बिजली आने के बाद आज उनके बच्चे आराम से पढ़ पा रहे है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री त्रिेवेंद्र सिंह रावत का आभार व्यक्त किया। ऐसे ही उत्तराखंड के कई गांव है जहां मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सौभाग्य योजना के तहत बिजली पहुंचाने का काम किया है।