“यादव विवाद” में कूदते हुए यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर तीखे तंज कसें है। अखिलेश ने योगी कहा कि भले ही मैं उम्र में आपसे (योगी आदित्यनाथ) एक साल छोटा हूं, लेकिन काम में आप मुझसे बहुत छोटे हैं.
एक प्रेसवार्ता में आवास के शुद्धीकरण से संबंधित सवाल पर अखिलेश ने कहा- मुख्यमंत्री कि ‘उन्हें इसमें कोई दिक्कत नहीं’ और 2022 के चुनाव में जब उनकी पार्टी दोबारा सत्ता में आएगी तो गंगाजल से मुख्यमंत्री आवास धुलवाएगी.
‘यादव’ के मसले पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि खास जाति के पुलिसकर्मियों को ही ट्रांसफर किया जा रहा है या निलंबित किया जा रहा है. लेकिन, इसे लेकर काफी खामोशी है. इससे पहले उनकी पार्टी संकेत दे चुकी है कि वे इस मामले को राजनीतिक मुद्दा बनाएंगे.