बॉलीवुड में अक्सर कपलस पार्टी या प्रीमियर में साथ नज़र आतें हैं, कुछ तो अपने रिलेशन को खुलकर एक्सेप्ट कर लेते हैं वही कुछ पर्सनेल बोल कर चुप्पी बाँध लेते हैं. आजकल ऐसे ही चर्चित हॉट कपल में शुमार हैं, लड़कों की दिल की धड़कन दिशा पटानी ओर उनके पार्टनर टाइगर श्रॉफ, जिन्होंने आजतक अपने रिश्ते को मीडिया के सामने कभी एक्सेप्ट नहीं किया. ये हॉट कपल्स बाघी 2 में पहली बार साथ नज़र आने वाले हैं.
टाईगर श्राफ स्टारर फिल्म ‘बागी 2’ धमाकेदार एक्शन फिल्म तो होने ही वाली है.. इतना ही नहीं,फिल्म में और काफी कुछ नया दिखने वाला है. 2018 में टाईगर श्राफ ने धमाका करने की ठान ली है. ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म के लिए टाईगर अपना सिर मुड़ाने वाले हैं.
सूत्रों की माने तो बागी 2 में टाईगर श्राफ दो बिल्कुल अलग लुक्स में नजर आने वाले हैं. एक लुक जिसमें वे छोटे बालों में नजर आएंगे.. और दूसरा लुक जहां वे बिना बालों के नजर आएंगे. वही जल्द ही टाईगर अपने सेकेंड लुक में आने वाले हैं.
इस फिल्म में पहली बार टाईगर श्राफ और दिशा पटानी की जोड़ी साथ नजर आएगी. वहीं एक्शन के मामले में भी यह फिल्म काफी धमाकेदार होने वाली है. शायद पहली फिल्म से भी कहीं ज्यादा..