पौड़ी में आदमखोर गुलदार को मारने के लिए 2 और शिकारी तैनात, आदेश जारी

पौड़ी गढ़वाल में इन दिनों गुलदार का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि लोग अपने घरों से बाहर निकलने में भी डर रहे हैं। गुलदार के आतंक के कारण स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों का समय तक बदलना पड़ गया है। इसी बीच प्रशासन ने आदमखोर गुदार को मारने के लिए दो और शिकारी तैनात कर दिए हैं।

पौड़ी में आदमखोर गुलदार का आतंक

पौड़ी गढ़वाल में आदमखोर गुलदार को मारने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। चार दिन पहले एक शख्स को गुलदार द्वारा निवाला बनाने के बाद से ही इसे पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। लेकि अब तक वन विभाग के हाथ कामयाबी नहीं लग पाई है।

गुलदार को मारने के लिए 2 और शिकारी तैनात

वन विभाग के सभी प्रयास विफल होने के बाद इसे मारने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। लेकिन अभी भी वन विभाग के हाथ खाली हैं। जिसके बाद सोमवार को पूर्व से तैनात दो शूटरों की मदद के लिए अब दो क्षेत्रीय शिकारियों को भी तैनात कर दिया गया है।

गुलदार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here