
नैनीताल जिले के रामनगर में बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां दो बाइकों की आमने-सामने की भिडंत हो गई। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि एक किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि किशोर की मां को भी चोट आई है।
रामनगर में दो बाइकों की आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत
बताया जा रहा है कि घटना सोमवार देर रात की है। मिली जानकारी के मुताबिक रामनगर के मोहल्ला खताड़ी निवासी शरीफ अपनी पत्नी और 12 वर्षीय पुत्र के साथ बाइक से बाजपुर से रामनगर लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में उनकी बाइक की भिडंत बन्नाखेड़ा इलाके में बाजपुर निवासी सूरज की बाइक से हो गई।
हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत
टक्कर इतनी जोरदार थी कि दो दोनों चालकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि शरीफ का बेटा और पत्नी घायल हो गए। आनन-फानन में किशोर को निजि अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। मृतक शरीफ के 12 वर्षीय बेटे की हालत गंभीर बताई जा रही है।