देहरादून – नटराज चौक के पास देर रात एक भीषण सड़क दुर्घटना में उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) के नेता और राज्य आंदोलनकारी त्रिवेंद्र सिंह पंवार समेत दो लोगों की जान चली गई। हादसे में एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि सड़क पर दूर तक वाहनों के टुकड़े बिखरे हुए थे। घटनास्थल के पास अफरा-तफरी का माहौल था, जिससे घंटों तक मार्ग अवरुद्ध रहा।
राज्यपाल गुरमीत सिंह ने त्रिवेंद्र पंवार के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त किया और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। उन्होंने कहा, “वाहेगुरु से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिजनों को इस कठिन समय में साहस दें।”
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “त्रिवेंद्र पंवार का निधन अत्यंत दुःखद है। हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उनकी आत्मा को शांति मिले और उनके परिवार और समर्थकों को यह अपार कष्ट सहन करने की शक्ति मिले।”
#RishikeshAccident #TrivendraPanwar #UKDLeader #UttarakhandNews #FatalCrash #StateMovementLeader #RishikeshNews #Uttarakhand #Tragedy #Condolences