Home big news धामी कैबिनेट की बैठक में 19 प्रस्तावों पर लगी मुहर, यहां पढ़ें...

धामी कैबिनेट की बैठक में 19 प्रस्तावों पर लगी मुहर, यहां पढ़ें फैसले

Dhami cabinet decisions

सीएम धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक खत्म हो गई है। कैबिनेट बैठक में कुल 19 प्रस्ताव आए और सभी पर मंत्रिमंडल की मुहर लगी। मंत्रिमंडल की बैठक में बिजली लाइन का मुआवजा बढ़ाया गया है। इसके साथ ही केंद्र के नए निर्देश को अडॉप्ट किया गया।

धामी कैबिनेट की बैठक में 19 प्रस्तावों पर लगी मुहर

  1. ऊर्जा विभाग ने मुआवाजा राशि में इजाफा किया गया।
  2. उत्तराखंड माल एवं सेवाकर संसोधन अध्यादेश लाये जाने को मंजूरी।
  3. टेक्निकल यूनिवर्सिटी में फैकल्टी भर्ती में अब लोक सेवा आयोग के स्थान पर यूनिवर्सिटी खुद करेगी।
  4. 2024 के लिए PTCUL में बनने वाले टावर और एक मीटर एरिया में दोगुना मुआवाजा मिलेगा।
  5. लाइन के नीचे खेत की मुआवाजा राशि में भी इजाफा किया गया है।
  6. प्लानिंग विभाग में जन विश्वास एक्ट लाया गया। जिसमें 07 एक्ट को बदला गया है।
  7. आवास विभाग में 04 प्रस्तावों को मंजूरी मिली।
  8. ग्रीन बिल्डिंग के निर्माण को दिया जाएगा बढ़ावा।
  9. FAR के रेट्स को बढ़ाने की संस्तुति।
  10. टूरिज्म में रिसोर्ट और eco रिसोर्ट निर्माण में मिलेगा फायदा,
  11. मोटल श्रेणी को सरकार ने हटाया।
  12. टाउन प्लानिंग स्कीम और लैंड पुल्लिंग स्कीम पर सरकार करेगी काम, voulantar तरीके से लोग स्कीम में हो सकेंगे शामिल
  13. PWD में समूह ग में प्रमोशन के लिए रास्ता हुआ साफ
  14. नागरिक उड्डयन विभाग में नैनी सैनी हवाई अड्डा पिथौरागढ़ को अब AAI करेगा संचालित।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here