नैनीताल – नैनीताल जिले के लालकुआं के हलदुचौड निवासी विनय जोशी ने राजधानी देहरादून में बीसवीं राज्य निशानेबाजी प्रतियोगिता में 5 स्वर्ण 1 सिल्वर पुरस्कार प्राप्त कर अपने क्षेत्र व जिले का नाम रोशन किया है।
इस शानदार जीत पर क्षेत्र के लोगों ने उन्हें हार्दिक बधाई और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
वही उनके परिवार के लोगों में काफी हर्ष व खुशी है। बताते चलें कि विनय जोशी 19 वर्ष के हैं, तथा उन्होंने अपनी शिक्षा के साथ-साथ निशानेबाजी को भी समय देते हुए उसमें अपना भविष्य ढूंढा है। विनय जोशी का कई खेलों में पहले भी शानदार प्रदर्शन रहा है।
तथा उन्होंने कई चैंपियनशिप जीती हैं। विनय जोशी के अनुसार नौवीं कक्षा से ही उन्हें निशानेबाजी का शौक रहा तथा विद्यालय के माध्यम से उन्होंने कई स्पर्दा खेली तथा उन्हें उनके परिवार का पूरा सहयोग मिला जिस कारण आज वह राज्य निशानेबाजी चैंपियन शिप में जीते और आगे भी वह लगातार तैयारी कर रहे हैं। और रोजाना प्रैक्टिस करते हैं, वह भविष्य में अपने राज्य उत्तराखंड के साथ ही देश का नाम रोशन करना चाहते हैं।