18 से 59 साल की उम्र वाले लोगों को भी कोरोना का तीसरा बूस्टर डोज मुफ्त में लगेगा।

0
220

हरिद्वार/लक्सर – लक्सर में स्वास्थ्य विभाग अब 18 से 59 साल की उम्र वाले लोगों को भी कोरोना की तीसरी बूस्टर डोज मुफ्त में लगाएगा। फिलहाल लोगों को प्राइवेट अस्पतालों में 342 रुपये अदा करके बूस्टर डोज लगवानी पड़ रही थी। लक्सर में सीएचसी पीएचसी तथा सारे एएनएम सेंटर पर शुक्रवार से यह डोज लगनी शुरू हो जाएंगी।

आपको बता दे पिछले करीब दो सालों से स्वास्थ्य विभाग पर कोरोना महामारी रोकने की अहम जिम्मेदारी है। इससे बचने के लिए विभाग लोगों को कोरोना की पहली और दूसरी डोज निशुल्क लगा चुका है। इसके बाद अब कोरोना की तीसरी बूस्टर डोज लगाई जा रही है।

अभी तक 18 से 59 साल के बीच की उम्र के लोगों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा अधिकृत किए गए। प्राइवेट अस्पतालों में 342 रुपये अदा करके यह बूस्टर डोज लगवानी पड़ रही थी। लेकिन सरकार ने पहली और दूसरी डोज की तर्ज पर बूस्टर डोज को भी फ्री कर दिया है।

लक्सर सीएचसी अधीक्षक डॉ. अनिल वर्मा ने बताया कि लोगों को बूस्टर डोज लगाने के लिए जिले से पर्याप्त वैक्सीन सीएचसी पर आ गई है। शुक्रवार 15 जुलाई से निशुल्क बूस्टर डोज लगाने का अभियान शुरू कर दिया जाएगा। सीएचसी के टीकाकरण प्रभारी आशीष शर्मा ने बताया कि शुक्रवार सुबह से लक्सर सीएचसी के साथ ही ऐथल, रायसी, सुल्तानपुर, व भिक्कमपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुफ्त में बूस्टर डोज लगाई जाएंगी। इनके अलावा लक्सर के देहात क्षेत्र में सभी 25 एएनएम सेंटर उप स्वास्थ्य केंद्र पर भी बूस्टर डोज लगेंगी।बताया कि सारे केंद्रों पर टीकाकरण करने वाली टीमों की ड्यूटी लगा दी गई हैं।लोग अपने नजदीकी केंद्र पर जाकर बूस्टर डोज लगवा सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here