नैनीताल राजभवन में 20वें गवर्नर्स गोल्फ कप 30 मई से 1 जून तक होने वाली प्रतियोगिता में देशभर के 177 खिलाड़ी करेंगे प्रतिभाग ।

नैनीताल : नैनीताल राजभवन में आज 20वें गवर्नर्स कप गोल्फ प्रतियोगिता का कर्टेन रेजर हुआ, राज्यपाल ने कहा कि 30 मई से 1 जून तक होने वाली प्रतियोगिता में देशभर के 177 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। राज्यपाल ने बताया कि इस वर्ष गोल्फ कोर्स के सभी 18 होल्स को उत्तराखंड की पर्वतीय श्रृंखलाओं और नदियों के नाम दिए गए है, जो इस वर्ष खिलाडियों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगा।
नैनीताल के राजभवन स्थित गोल्फ कोर्स(आर.बी.जी.सी.)में आज एक समारोह में गवर्नर्स कप गोल्फ प्रतियोगिता की तिथि की घोषणा की गई। इस मौके पर राज्यपाल ले.जरनल(से.नी.)गुरमीत सिंह ने मीडिया से बात करते हुए राजभवन द्वारा गोल्फ को प्रमोट करने के लिए किए जा रहे कार्यों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में नन्हें बच्चों से लेकर सुपर वैटरन खिलाड़ियों के खेलने से प्रतियोगिता का आकर्षण और भी बढ़ गया है। लगभग 45 एकड़ क्षेत्र में बने राजभवन के इस गोल्फ कोर्स में होने जा रही गोल्फ प्रतियोगिता में आयोजित प्रेस में राज्यपाल ने कहा कि गोल्फ कोर्स के सभी 18 होल्स को उत्तराखंड की पर्वतीय श्रृंखलाओं और नदियों के नाम दिए गए है, जो इस वर्ष खिलाडियों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगा।
उन्होंने बताया कि गोल्फ को लेकर बच्चो में रुचि बढ़ी है और अप्रैल माह में लगाये गए कैम्प में 451 बच्चों को प्रशिक्षण दिया गया। राज्यपाल ने ये भी कहा कि गोल्फ वर्ग विशेष का नहीं बल्कि आमजन का खेल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here