

देहरादून – राज्यसभा की 57 सीटों के लिए 10 जून को चुनाव होने हैं। उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा भी रिटायर हो रहे हैं और उनकी भी सीट खाली हो रही है जिसका चुनाव होना है। उत्तराखंड में रिक्त होने जा रही राज्यसभा की इस एक सीट के लिए बीजेपी ने कवायद तेज़ कर दी है। चुनाव के मद्देनजर प्रदेश भाजपा अब दो दिन बाद दावेदारों का पैनल तय करेगी। जिसके लिए आगामी 17 मई को दावेदारों के नामों को लेकर उत्तराखंड बीजेपी के वरिष्ठ नेता बैठक करेंगे। प्रदेश की 3 राज्यसभा सीटों में से फिलहाल दो सीटों पर बीजेपी का कब्जा है और अब प्रदीप टम्टा के रिटायर होने के बाद तीसरी सीट भी बीजेपी के खाते में जा रही है। राज्य में भाजपा के पास दो तिहाई बहुमत होने के कारण 10 जून को होने वाले चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी की जीत तय है।
