प्रभारी शिक्षा सचिव चंद्रशेखर भट्ट ने सरकार की ओर से बीती 16 मई को जारी शिक्षाधिकारियों की तबादला सूची में संशोधन के आदेश मंगलवार को जारी किए।
- उत्तरकाशी में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक के पद पर चेतन प्रसाद नौटियाल का तबादला रद कर उन्हें सर्व शिक्षा अभियान देहरादून में विशेषज्ञ पद पर तैनाती दी गई है।
- हरिद्वार जिले के मुख्य शिक्षाधिकारी बनाए गए आरडी शर्मा से जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक का अतिरिक्त प्रभार हटाया गया है। अब यह जिम्मेदारी सिर्फ मेहरबान सिंह बिष्ट के पास रहेगी।
- तबादला सूची में शिक्षाधिकारी के नामों में त्रुटि दुरुस्त की गई है।
- राम सिंह रावत के स्थान पर सही नाम राय सिंह रावत और चित्रंगन काला के स्थान पर चित्रनंद काला किया गया है।
- सरकार ने पिथौरागढ़ जिले के मुख्य शिक्षाधिकारी बनाए गए आनंद भारद्वाज का तबादला रद कर उन्हें माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में उप निदेशक पद का जिम्मा सौंपा गया है।
- 118 शिक्षकों की संबद्धता खत्म: शासन ने शिक्षा मंत्री के आदेश पर अमल करते हुए शिक्षा निदेशालयों, सभी जिलों और मंडलों में विधि संबंधी कामकाज के लिए संबद्ध किए गए 18 शिक्षक मूल विद्यालयों में वापस लौटाने के आदेश मंगलवार को जारी कर दिए।
- इसके अलावा सचिवालय में तैनात तकरीबन दर्जनभर शिक्षणोत्तर कर्मचारियों की संबद्धता खत्म की गई है।