
बड़ी खबर :अगर आप कहीं घूमने जाने का प्रोग्राम बना रहें हैं तो यह खबर आपके लिए खास है! क्योंकि 13 अगस्त से प्रदेश के सभी रोड़वेज के पहिए जाम होने वाले हैं. उत्तराखंड में परिवहन विभाग के सैकडों कर्मचारियों ने अपनी मांगो को लेकर आगामी 13 अगस्त को पूरी तरह से हडताल पर जा रहे हैं. परिवहन विभाग के कर्मचारियों ने राज्य सरकार को इस बाबत अल्टीमेटम भी दे दिया है. निगम के कर्मचारियों ने इस बार आर पार की लड़ाई लड़ने का मन बना लिया है. परिवहन निगम के सौकड़ों कर्मचारीयों ने मुखर होकर एक सुर में इस बार चक्का जाम करने का फैसला लिया है. सभी कर्मचारी संगठन इस मुद्दे पर एकजुट नजर आ रहे हैं.पिछले लंबे समय से आन्दोलन कर रहे परिवहन निगम के कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. परिवहन विभाग के कर्मचारियों की मांग है कि लंबे समय से आउटसोर्स कर्मचारियो के रुप में काम कर रहे सैकड़ो कर्मचारियों को विभागीय संविदाकर्मी घोषित किया जाए. रोड़वेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रांतीय महामंत्री रामचंद्र रतूड़ी ने बताया कि सरकार हर बार कर्मचारियों को आश्वासन का झुनझुना देती है, लेकिन कुछ खास असर नहीं दिखता है. रतूड़ी ने ये भी बताया कि प्रदेश में परिवहन निगम लगातार घाटे में जा रहा है लेकिन निगम पर कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है. राज्य सरकार पर निगम का 67 करोड़ रुपए का बकाया है. सरकार अगर निगम को ये पैंसा दे देती है तो सभी कर्मचारियों का भला हो जाएगा.



