समय पर सेवा देने वाले उत्तराखंड की 108 एंबुलेंस की लापरहवाही का मामला सामने आया है। आपातकालीन एंबुलेंस 108 के देर से पहुंचने के कारण नवजात शिशु की मौत हो गई।
मामला देहरादून के डोईवाला का है। जहां गर्भवती महिला ने बच्चे को सड़क पर ही जन्म दिया। बताया गया कि गभर्वती को लेवर पेन होने पर आपातकालीन सेवा 108 पर फोन किया गया था। जहां 108 तीन घंटे लेट पहुंचीं जिसकी वजह से गर्भवती महिला ने बच्चे को सड़क पर ही जन्म देना पड़ा। बाद में किसी तरह बच्चे को डोईवाला स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे हायर सेंटर दून अस्पताल रेफर किया गया है। सीएमओ ने डिप्टी सीएमओ को मामले की जांच सौंपी है। वे दस दिन में अपनी रिपोर्ट देंगे।