देहरादून – 30 जून को धामी सरकार के 100 दिन पूरे होने जा रहे हैं। इसको लेकर विकास पुस्तिका की शक्ल में प्रदेश सरकार अपने कामकाज को जनता के बीच रखने जा रही है। साथ ही विभागों को यह जिम्मेदारी दी गई है कि वह आने वाले 3 वर्ष व 8 वर्षों का रोड मैप इस विकास पुस्तिका के माध्यम से बताएंगे। वही कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि सरकार के 100 दिन में कई विकास कार्य हुए हैं।
रेखा ने बताया कि उनके विभाग में कई ऐतिहासिक निर्णय लिए गए हैं जिसमें खेल नीति, स्मार्ट राशन कार्ड व कई अन्य ऐतिहासिक कार्य शामिल है। वहीं इसको लेकर विपक्ष ने भी सरकार पर निशाना साधा है।
मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने कहा कि सरकार के 100 दिन पूरे होने वाले हैं ऐसे में सरकार का अभी तक कोई भी रोड मैप तैयार होता हुआ नहीं दिखाई दिया है। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी, भ्रष्टाचार समेत स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश सरकार क्या कर रही है इसको लेकर भी कोई ठोस कदम धामी सरकार का दिखता हुआ नजर नहीं आ रहा है।