देहरादून-दिल्ली हाईवे पर लगा 10 किमी लंबा जाम, मोहंड में घंटो फंसे रहे यात्री

traffic jam

देहरादून-दिल्ली हाईवे पर आज 10 किलोमीटर लंबा जाम लगने से घंटों तक यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ट्रैफिक जाम के चलते देहरादून-दिल्ली हाईवे पर लोग पांच घंटे तक फंसे रहे।

देहरादून-दिल्ली हाईवे पर लगा 10 किमी लंबा जाम

बृहस्पतिवार को सुबह से ही देहरादून-दिल्ली नेशनल हाईवे पर जाम की समस्या देखने को मिली। मिली जानकारी के मुताबिक मोहंड में एक ट्रक पलट गया जिसके कारण वहां से जाम लग गया। सुबह से लेकर दोपहर तक मोहंड में 10 किलोमीटर लंबा जाम रहा।

पांच घंटे जाम में फंसे रहे यात्री 

मोहंड में जाम लगने के कारण सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना उत्तर प्रदेश के यात्रियों को करना पड़ा। यहां यात्री करीब पांच घंटे तक ट्रैफिक जाम में फंसे रहे। देहरादून, सहारनपुर, मेरठ, मुज्जफरनगर, गाजियाबाद समेत कई जगह के यात्री और सैकड़ों वाहन जाम में फंसे रहे। इस दौरान यात्रियों में मोहंड में बनी एलिवेटेड रोड ना खोले जाने को लेकर आक्रोश देखने को मिला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here